Akash

Akash

इस ब्लॉग की

कृप्या इस ब्लॉग की प्रविष्टियों को महसूस करें तथा अपना मंतब्य जरूर लिखें |

Wednesday, March 23, 2011

दहेज़ प्रथा बनाम सती प्रथा - आकाश सिंह

मेरे पड़ोस में सिर्फ एक मोटरसाइकल के लिए नई युवती को जला कर मर दिया गया, मैं बहूत ही कंफ्यूज हूँ कृपया अपनी राय अवश्य दें |
एक ही औरत
माँ बहन और बीवी
कई हिस्सों में बंट जाती है
फिर भी वह अपना धर्म निभाती है
दुःख झेलना ही उसकी नियति है
मैंने किताबों में पढ़ा था
जब सती प्रथा के नाम पर औरत
जलने को मजबूर कर दी जाती थी
जलाई वह तब भी जाती थी
लेकिन दुसरे तरीके से
आज भी ऐसा ही होता है
सिर्फ प्रथा का नाम बदला है
आज की औरत दहेज़ के लिए
दिन दहाड़े जला दी जाती है
और होता कुछ नही है दहेज़ प्रथा और सती प्रथा में
क्या फर्क है ?
दोनों ही सूरत में
औरत की जिंदगी नर्क है |

Monday, March 21, 2011

सुनामी की कहर - आकाश सिंह



 
कृप्या सुनामी पीड़ितों के लिए भगवन से प्रार्थना कीजिये ताकि उनका घर फिर से खुशियों से भरापूरा हो जाये|
"सधन्यवाद"
                              

अब बस भी करो मनमानी |
नहीं तो फिर से कहर ढाएगी सुनामी ||
 
बंद करो प्रकृति के खिलाफ अपनी शैतानी |
नहीं तो चारो तरफ होंगी पानी ही पानी ||


क्यों करते हो प्रकृति के साथ बेईमानी |
सुधर जाओ वरना पड़ेगी  मुह की खानी ||


परमाणु से धमकाते हैं चीनी और पाकिस्तानी |
मिटटी में मिल जाओगे तुम जैसे हुए जापानी ||


बम, तोप और मिसाईल से सब हो गएँ हैं अभिमानी|
सब मरेंगे एक साथ जब आएगी सुनामी ||



अभी तो ये सिर्फ ट्रेलर  है पूरी फिल्म है बनानी |
जब तक फिल्म हिट न हो जाये करते रहो मनमानी ||


सब कहते हैं हम हैं हिन्दुस्तानी तुम हो पाकिस्तानी |
सुधर जाओ नहीं तो याद आएगी नानी जब तबाही लाएगी सुनामी ||

Thursday, March 17, 2011

दोस्ती की राह !!!! --- आकाश सिंह

दोस्ती की राह नही आसन
या हो धरती या आसमान,

दोस्ती से होती है ब्याक्तित्व की पहचान
या हो इन्सान या फिर भगवान,

दोस्ती में नही होनी चाहिए अभिमान
या हो हिन्दू या फिर मुसलमान,

दोस्ती में होते हैं सब एक सामान
या हो बुढा या फिर नादान,

दोस्ती से बढती है हिम्मत और शान
हो जाती है सारी मुश्किलें आशान,

दोस्ती ही मेरा गुरु दोस्ती ही मेरा ज्ञान
है उनपे ये मेरा जीवन कुर्बान,

दोस्ती ही गीता दोस्ती ही कुरान
कभी ना करो इसका अपमान .....

Tuesday, March 1, 2011

क्या भारत गरीब है ? अगर नहीं तो भारतीय गरीब क्यों हैं ? - आकाश सिंह

"भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा"
ये कहना है स्विस बैंक के डाइरेक्टर का. स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह भी कहा है कि भारत का लगभग       280 लाख करोड़ रुपये (280 ,00 ,000 ,000,000) उनके स्विस बैंक में जमा है. ये रकम इतनी है कि भारत का आने वाले 30 सालों का बजट बिना टैक्स के बनाया जा सकता है. या यूँ कहें कि 60 करोड़ रोजगार के अवसर दिए जा सकते है. या यूँ भी कह सकते है कि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4 लेन रोड बनाया जा सकता है. ऐसा भी कह सकते है कि 500 से ज्यादा सामाजिक प्रोजेक्ट पूर्ण किये जा सकते है. ये रकम इतनी ज्यादा है कि अगर हर भारतीय को 2000 रुपये हर महीने भी दिए जाये तो 60 साल तक ख़त्म ना हो. यानी भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से लोन लेने कि कोई जरुरत नहीं है. जरा सोचिये … हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और नोकरशाहों ने कैसे देश को लूटा है और ये लूट का सिलसिला अभी तक 2010 तक जारी है. इस सिलसिले को अब रोकना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है. अंग्रेजो ने हमारे भारत पर करीब 200 सालो तक राज करके करीब 1 लाख करोड़ रुपये लूटा. मगर आजादी के केवल 64 सालों में हमारे भ्रस्टाचार ने 280 लाख करोड़ लूटा है. एक तरफ 200 साल में 1 लाख करोड़ है और दूसरी तरफ केवल 64 सालों में 280 लाख करोड़ है. यानि हर साल
लगभग 4.37 लाख करोड़, या हर महीने करीब 36 हजार करोड़ भारतीय मुद्रा स्विस बैंक में इन भ्रष्ट लोगों द्वारा जमा करवाई गई है. भारत को किसी वर्ल्ड बैंक के लोन की कोई दरकार नहीं है. सोचो की कितना पैसा हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और उच्च अधिकारीयों ने ब्लाक करके रखा हुआ है. हमे भ्रस्ट राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ जाने का पूर्ण अधिकार है. हाल ही में हुवे घोटालों का आप सभी को पता ही है – CWG घोटाला, २ जी स्पेक्ट्रुम घोटाला , आदर्श होउसिंग घोटाला … और ना जाने कौन कौन से घोटाले अभी उजागर होने वाले है …….. आप लोग जोक्स फॉरवर्ड करते ही हो. इसे भी इतना फॉरवर्ड करो की पूरा भारत इसे पढ़े …