देश के वीर जवानों को श्रधांजलि हेतु समर्पित।
एक प्रयास मेरा भी -- भावनाओं की उधेड़ बुन से शब्द मिले, और सजा कर परोस दिया आप सभी के बिच। वर्तनी में अशुद्धियों के लिए माफ़ी चाहता हूँ।
( पहली पंक्ति कांग्रेस सरकार के लिए है)
----------------------------------------------------
सर फरोशी की तमन्ना, कब तुम्हारे दिल में थी ।
सर कटा और धड कटा, ये कैसी तेरी दिल्लगी ।।
अब हिमालय भी हिला है, जाग जाओ रणबाकुरों ।
नाप दो तलवार लेकर, पाक की पूरी जमीं ।।
हर समय छला है तूने, ये ना हम भूले कभी ।
आ जाओ तुम सामने से, सर कलम कर दूं अभी ।।
जल रही है शोला बनकर, आज देश की दिशाएं ।
रो पड़ी है सर कटे की, अब भी जिन्दा आत्माएं ।।
बह गया है देश अब, नयनो के नीर से ।
अब न मिल पाएंगे हम, अपने दो वीर से ।।
इन्तहां की हद कर दी, दोगली सरकार ने ।
सब दरिन्दे जुट गए है, देश की सरकार में ।।
डूब गया है देश शर्म से , पाक के हुंकार में ।
पुछ रहा आकाश भी अब , क्या किया सरकार ने ।।
मकसद न कोइ मेरी, सिर्फ आपको बताना है ।
इटली की सरकार हटाकर, मोदी को ही लाना है ।।
--------------------------------------------------
फिर से नया भारत बनाना है ... जय हिन्द ।